कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रो में पोष्टिक सब्जियो की सेवा भेजी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-MAY-2020
|| अजमेर ||  तृतीय लॉकडाउन जो कि आगामी तीन दिन बाद समाप्त होगा व चौथा लोक डॉऊन प्रारम्भ होने जा रहा हैं ऐसे में अभी भी कोरोना महामारी वायरस से आमजन संक्रमित हो रहै हैं ऐसे सभी कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रत्तिदिन सेवा भेजी जा रही हैं 
सेवाकार्य के कार्यक्रम संयोजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इस समय सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रशासन के साथ सहयोग भरे हाथो को आगे बढ़ते हुए विषम परिस्थिति मे  475 किलो पौष्टिक हरी सब्जियां अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान मे वितरित कराई गई ।
महिला समिति अध्यक्ष लायन ज्योत्सना जैन मित्तल व युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी के अनुसार 475 किलो हरी पत्तेदार ताज़ा सब्ज़ियां जिनमे  टमाटर,ग्वार फली, लौकी, तुराई, भिंडी, करेला,टिंन्सी,आलू, पालक,हरी ककड़ी, पत्ता गोभी, आदि कर्फ़्यू ग्रस्त घी मंडी सरावगी मोहल्ला क्षेत्र, वार्ड 1 यूआईटी एलआईजी क्वार्टर , नोसर , क्षेत्रों में वितरित कराई गई। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि पुनीत कार्य मे लायन ज्योत्सना जैन मित्तल ,अक्षय जैन , दिगम्बर जैन महिला समिति , समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल लायन अतुल मधु पाटनी, का सहयोग रहा। 
प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल के अनुसार सब्जियां सामाजिक कार्यकर्ता राजू झांझरी,मंजीत सिंह, संजय, दीपक, मनीष सिंह, अमज़द पठान, क्षेत्र निवासी के माध्यम से वितरित की गई। जिससे 200 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य सम्पादित कराये जा रहे हैं।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया