जनहित के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की चहूं ओर प्रशंसा -श्रीमती पुष्पा लोढा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-MAY-2020
|| अजमेर || जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय पर जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा मरीज एवम मरीज के परिजनों को अक्षय कलेवा प्रोग्राम से नियमित शुद्ध एवम सात्विक भोजन निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा हैं इस अवसर पर समाजश्रेष्ठी श्रीमती पुष्पा लोढा धर्मपत्नी स्वर्गीय सेठ श्री सम्पतमल जी लोढा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां भारत ही नही समूचे विश्व में हाहाकार मचा है सभी का व्यवसाय बंद पड़ा है हर ओर बेरोजगारी का आलम है। ऐसी विषम परिस्थितियों में मरीज व उनके परिजनों को भोजन की उपलब्धता कराना प्रशंसनीय कार्य है।  उन्होंने कहा कि सेवाभावी संस्थाओं व उनके कार्यप्रणाली की चहूंओर प्रशंसा हो रही है। कार्यक्रम संयोजक लायन मुकेश कर्णावट ने बताया कि यह सेवा लोक डाउन के दिन से नियमित जारी है जिसमे प्रत्तिदिन छह सौ से सात सौ व्यक्ति लाभान्वित हो रहे हैं। लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि आज की सेवा में जितेंद्र कुमार जी नाहटा परिवार, लायन मुकेश कर्णावट, लायनेड मोंटू जी कर्णावट व लायन संपतसिंह जैन का विशेष सहयोग रहा। जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के अध्यक्ष प्रदीप कोठारी व मंत्री विपिन जैन ने जितेंद्र जी सा नाहटा की बारह वर्षीय सुपुत्री परी के जन्मदिन पर भोजन सेवा में सहयोग को अनुकरणीय बताया व कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पूर्वजों की पुण्यतिथि पर  प्रायोजक बन सकता है। अंत मे क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय लायन अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुुए भोजन सेवा को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न