#AJMERहमारे वॉरियर्स बाधाओं का सामना करते हुए निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं – ब्र. सुकान्त भईया लगातार इकत्तीसवें दिन वारियर्स के सम्मान में दूध की सेवा यथावत जारी रही

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-MAY-2020 || अजमेर || नारेली तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन ने कहा कि महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रभाव हर ओर बढ़ रहा हैं परंतु हमारे वॉरियर्स डॉक्टर्स,राजकीय अधिकारी- कर्मचारी,पुलिस अधिकारी-कर्मी,सफाई कर्मी बाधाओं का सामना करते हुए निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। दिन रात आमजन की सेवा में जुटे हुवे हैं। वॉरियर्स के समर्थन में परमात्मा से जनमानस दुआ कर रहा है साथ ही उनके मनोबल ऊंचा को बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में पिछले इकत्तीस दिनोंं से पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के सम्मान स्वरूप तथा अजमेर शहर को स्वच्छ एवम साफ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में ब्र.भईया सुकान्त जैन के सहयोग से शुद्ध दूध की सेवा दी जा रही है ,लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ साथी पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष के द्वारा प्रतिदिन दूध की सेवा सफाई कर्मियों,पुलिस लाइन व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र में दूध की सेवा पहुचाई जा रही है। लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड व दिगम्बर जैन महिला महासमिति की युवा प्रकोष्ठ मंत्री अनिता बड़जात्या व रिंकू कासलीवाल ने सुकान्त भईया का आभार व्यक्त करते हुए सेवा पाने वाले वॉरियर्स के प्रति सम्मान व्यक्त किया। लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न