AJMER_NEWS वॉशेबल फ़ेसमास्क बटवाकर आमजन को किया जा रहा हैं जागरूक
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2020 || अजमेर ||
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भारतीय डाककर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद ढोलकड़िया को समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से पचास वॉशेबल फ़ेसमास्क भेंट किये गए श्री ढोलकड़िया यह फ़ेसमास्क ऐसे व्यक्तियों को भेंट कर रहे जो बिना फ़ेसमास्क का उपयोग किये घर से बाहर निकल रहे हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि क्लब द्वारा प्रत्तिदिन अलग अलग स्थानों पर सेवा दे रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन को फ़ेसमास्क बटवाकर उन्हें इसे उपयोग में लाने के लिए जागरूक किया जा रहा हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment