#AJMER_NEWS विश्व शांति हेतु णमोकार महामंत्र का जाप
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 23-MAY-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कालोनी इकाई की सदस्याओ ने विश्व शान्ति हेतु एक से परिधान पहनकर परिवारजनों ने साथ णमोकार महामंत्र का जाप किया
सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेनु पाटनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर बहुत ही भक्तिभाव से भक्तामर श्रोत का पाठ किया जिससे विश्व मे इस महामारी से मुक्ति मिल सके
इससे पूर्व इकाई की वरिष्ठ सदस्य अनामिका सुरलाया ने बताया कि 1008 शांतिनाथ भगवान के कल्याणक के अवसर पर शांतिनाथ चालीसा का पाठ किया
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि अधिकांश सदस्याएं घर में लोक डाउन है ऐसे में समय का सदुपयोग करते हुवे सर्वोदय कॉलोनी इकाई की परामर्श दाता मधु जैन के नेतृत्व में ऑन लाइन धार्मिक प्रश्नोत्तरी कराई जिसमे सभी जैन धर्मावलबमियो ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया विजेताओं को सर्वोदय कॉलोनी इकाई अध्यक्ष इंद्रा कासलीवाल द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
मधु पाटनी अध्यक्ष
Comments
Post a Comment