#AJMER_NEWS श्रुतपंचमी पर्व पर ऑनलाइन धार्मिक प्रतियोगिता का आयोजन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 25-MAY-2020  ||अजमेर || 
श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में जैन तीर्थंकर 1008 शांतिनाथ भगवान के कल्याणक व जैन संत आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज (संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के गुरु) के समाधी दिवस एवम श्रुत पंचमी के उपलक्ष में संमिति की संरक्षक श्रीमति निर्मला जी पांड्या के संयोजन में धार्मिक प्रतियोगिता कराई गई
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में तीस प्रतिभागियों ने भाग लिया सभी ने निबंध व प्रश्नोत्तरी में भाग लेते हुवे निश्चित समय पर ऑनलाइन जवाब दिए 
महिला संभाग अध्यक्ष शिखा बिलाला व मंत्री आशा पाटनी ने बताया कि निर्णायक श्री मनोज शाह ने निर्णय देते हुवे प्रथम स्थान पर श्री सुरेशचंद पाटनी, द्वितीय चंद्रनगर निवासी श्रीमति लता जैन व तृतीय श्रीमति सुषमा पाटनी व श्रीमति मंजू गंगवाल रही 
युवामहिला संभाग मंत्री सोनिका भैंसा ने सभी का आभार प्रकट करते हुवे बताया कि पांच प्रतिभागियों श्रीमति सुधा गोधा,श्रीमति अनिला जैन,श्रीमति अचला सिंघी,श्रीमति मधु जैन व श्रीमति रिंकू कासलीवाल सान्त्वना पुरस्कार दिये गए
मधु पाटनी अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*