#AJMER_NEWS रोगियों की सेवा करना अच्छे कर्मों का फल लोढा परिवार ने रोगियों के लिए भोजन व्यवस्था में सहयोग कर मनाया नन्हे बालक का जन्मदिन
PAYAM E RAJASTHAN NEWS 24-MAY-2020 अजमेर
अस्पताल में भर्ती मरीज या डॉक्टर्स के पास इलाज के लिए आये रोगियों व उनकी देखभाल करने वाले परिजनों को ग्रुप के संस्थापक मुकेश कर्णावट के संयोजन में
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के सहयोग से जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में चलाई जा रही अक्षय कलेवा प्रोग्राम के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा में आज लायन विनय कुमार लोढा के पौत्र नंन्हे बालक अद्विक सुपुत्र निखिल अर्चना लोढा का जन्मदिन सेवा में सहयोग कर मनाया
जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक अध्यक्ष प्रदीप कोठारी ने बच्चे के जन्मदिन को इस प्रकार की सेवा में सहयोग को अनुकरणीय कार्य बताया उन्होंने कहा कि इस समय आम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऐसे में मरीज एवम उनके परिजन को व्यवस्था में सहयोग करना पुण्य का कार्य है।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व ग्रुप के मंत्री विपिन जैन ने बताया कि नियमित चल रही भोजन सेवा से इकतालीस हज़ार छह सौ पचास व्यक्तियों ने अबतक लाभ उठाया हैं
लायंस क्लब अजमेर आस्था के सचिव लायन अनिल कुमार हाजेड व लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने नियमित भोजन सेवा सहयोगियों के अलावा आज की भोजन सेवा सहयोगी लोढा परिवार का आभार ज्ञापित किया
मुकेश कर्णावट संयोजक
Comments
Post a Comment