#AJMER_NEWS कर्फ्यू क्षेत्र में लगातार भेजी जा रही सब्जी की सेवा, ताकि कोरोना से लड़ने हेतु इम्यूनिटी बनी रहे
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-MAY-2020 || अजमेर || अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला संमिति एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के कर्फ्यूग्रस्त एरिया होलिदडा,मोची मोहल्ला, नलबाज़ार गोधा गवाड़ी व आसपास के अंदुरुनी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद दो सौ परिवार के को हरी सब्जियां पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के नेतृत्व में व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन जैन की देखरेख में वितरित की गई ताकि कोरोना से लड़ने हेतु इम्यूनिटी बनी रहे। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि एक टेम्पो ताजा हरी पत्तेदार व पोष्टिक सब्जियां जिनमें पत्ता गोभी, बैंगन, लोकी, पालक, तुराई, भिंडी, ककड़ी ,काचरा आदि इस क्षेत्र में भेजा जहां सोशियल डिस्टेंडिंग का ध्यान में रखते हुए सब्जियों का निशुल्क वितरण कराया गया एबीपीएस अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि सेवाकार्य में महेंद्र जैन मित्तल , समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी आदि का सहयोग रहा। अंत मे क्लब सचिव लायन अनिल कुमार छाजेड ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि दोनों संस्थायें जरूरतमंदों को राहत प्रदान कराने के लिए समय समय पर सेवा देती रहेंगी। लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment