#AJMER_NEWS इम्यूनिटी बढ़ाएं कोरोना भगायें ; राजीव कॉलोनी व छतरी योजना में वितरित की ताजा व पोष्टिक हरी सब्जियां
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 31-MAY-2020 || अजमेर || अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला संमिति,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा अजमेर के द्वारा स्लम एरिया राजीव कॉलोनी व छतरी योजना के ऊपर बसी आतेड़ माता क्षेत्र की कच्ची बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद तीन सौ परिवारों को हरी पोष्टिक ताजा व पत्तेदार 675 किलो सब्जियां क्षेत्रीय पार्षद नीरज जैन के मुख्य आतिथ्य में व पार्षद महेंद्र जैन मित्तल के नेतृत्व में वितरित की गई ताकि कोरोना से लड़ने हेतु इम्यूनिटी बनी रहे। श्री दिगम्बर जैन युवामहिला अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि एक टेम्पो ताजा हरी पत्तेदार व पोष्टिक सब्जियां जिनमें टमाटर, बैंगन, लोकी, पालक, ग्वार फली, भिंडी, ककड़ी , काचरा , खीरा ककडी आदि इस जरूरतमंद क्षेत्र में भेजा जहां सोशियल डिस्टेंडिंग का ध्यान में रखते हुए सब्जियों का निशुल्क वितरण कराया गया। एबीपीएस अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने बताया कि सेवाकार्य में महेंद्र जैन मितल समाज सेवी लायन राकेश पालीवाल व श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की वैशालीनगर इकाई की अध्यक्ष श्रीमति शांता काला व सदस्याओं व अशोक टांक,महेश सांखला आदि का सहयोग रहा। सभी को गुनगुने पानी से साफ कर उपभोग में लेने हेतु सुझाव दिया। अंत मे लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि सामाजिक संस्थाए जरूरतमंदों को राहत प्रदान कराने के लिए समय समय पर सेवा देती रहेंगी। मधु पाटनी अध्यक्ष
Comments
Post a Comment