#AJMER_NEWS आस्था की सेवा से पचास परिवार लाभान्वित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 22-MAY-2020 || अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा दातानगर,रेम्बुल रोड़,गणेशगढ़ क्षेत्र में जरूरतमंद परिवार की पचास महिलाओं को रसोई उपयोग में आने वाली खाद्यसामग्री समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन राकेश सविता जैन आर के प्रोपर्टी व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भेंट कराए गए
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि प्रथम लोक डाउन के प्रारम्भ होते ही क्लब द्वारा अजमेर के विभिन्न स्लम एरिया में रहने वाली जरूरतमंद गृहणियों को राशन किट देकर राहत प्रदान की जा रही हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
Comments
Post a Comment