#AJMER लायन सोगानी जी को ऑनलाइन श्रद्धांजलि दी गई

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAY-2020 ||अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आज लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व प्रान्तपाल व अजमेर लायंस के वरिष्ठ एवम चार्टर सदस्य एम जे एफ लायन विनयचंद सोगानी के असामयिक स्वर्गवास के हो जाने पर ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर के संस्थापक दिवंगत सोगानी जी ने वर्ष 2001 में लायंस क्लब अजमेर आस्था की स्थापना कराई व अपनी पत्नि लायन शकुंतला सोगानी को क्लब की बागडोर संभलाकर चार्टर अध्यक्ष बनाया क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि क्लब द्वारा लायन सोगानी के मार्गदर्शन में सफलता के कई आयाम छू कर प्रान्त ही नही वरन मल्टीपल में क्लब का नाम रोशन किया था क्लब के संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुलकुमार विजयवर्गीय,पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी, लायन शशिकांत वर्मा,चार्टर सचिव लायन स्नेहलता शर्मा,वरिष्ठ लायन आर पी अग्रवाल,लायन मधु पाटनी,लायन मुकेश कर्णावट, लायन विनय लोढा,कोषाध्यक्ष लायन अनिल चौरड़िया,लायन शिवप्रसाद सोनी सहित कई लायन साथियो ने दिवंगत आत्मा द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यो व उपलब्धियों का वर्णन किया व अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न