#AJMER हमारे वॉरियर्स अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं - ब्र. सुकान्त भैया वॉरियर्स के लिए सत्ताईसवें दिन भी दूध व छाछ की आपूर्ति यथावत रही
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAY-2020 ||अजमेर || तीर्थक्षेत्र नारेली प्रभारी ब्रह्मचारी भैया सुकान्त जैन द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान में लगातार छब्बीसवें दिन कोरोना वारियर्स के उपयोग हेतु शुद्ध दूध की सेवा भेजते हुए कहा कि कोरोना वॉरियर्स जिस प्रकार रात दिन संघर्ष करके स्वयं के जीवन की परवाह किए बिना हमारे अपनों के जीवन को बचा रहे हैं ऐसे योद्धाओं के बारे में शब्दों की हरमाला छोटी नजर आती है। हमारे वॉरियर्स अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। साथ ही हमे सच्चे मन से वारियर्स के निर्देशों की पालना करते हुुए अपने आप को सुरक्षित रख कर हम उन पर बोझ नहीं बनाना है। साथ ही उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही में सहायता कर सम्मान का वातावरण बनाए रखें । श्री दिगम्बर जैन महासमिति युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन की सुरक्षा कर रहे कोरोना वारियर्स के उपयोग हेतु व सम्मान स्वरूप नियमित दूध की सेवा पुलिस लाइन के जवानों हेतु व अजमेर शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों के लिए एक सौ दस लीटर दूध व कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सरावगी मोहल्ला में तीस लीटर व दस लीटर दूध अन्य जरूरतमंदों को भेंट किया गया है साथ छाछ भी भेंट की गई। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि लोक डाउन के अवसर गत छब्बीस दिनों से लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के माध्यम से प्रतिदिन पुलिस लाइन पर वारियर्स के उपयोग हेतु दूध की आपूर्ति की जा रही है। महिला महासमिति की श्रीमति कमला पारस बाकलीवाल व बीना कासलीवाल ने ब्र.भईया सुकान्त जैन का आभार व्यक्त करते हुए सेवा प्राप्त कर रहे वारियर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया मधु पाटनी अध्यक्ष
Comments
Post a Comment