#अजमेर को कोरोना मुक्त कराने हेतु वॉरियर्स के सहयोग में स्वयंसेवी संस्थाएं हमेशा तत्पर

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-MAY-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था के द्वारा नारेली तीर्थक्षेत्र प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से प्रतिदिन प्राप्त एक सो तीस लीटर शुद्ध दूध अजमेर की जनता की निस्वार्थ भाव से सेवाकर रहे योद्धाओं हेतु भेजा जा रहा हैं। 
लायंस क्लब्स इंटरनेशनल के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने कहा कि  दूध की यह सेवा पुलिस लाइन,सफाई कर्मियों व अन्य कोरोना वारियर्स के लिए व बीस लीटर कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र खजाना गली के जरूरतमंद व्यक्तियों के उपयोग हेतु निशुल्क प्रदान की जा रही हैं । श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि नारेली तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप विगत तेरह दिन से लगातार दूध भेजा जा रहा है व अजमेर को कोरोना मुक्त कराने हेतु वॉरियर्स के सहयोग में स्वयंसेवी  तत्पर हैं। लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि  यह सेवा सम्मान सहित वारियर्स के लिए दूध की आपूर्ति पहुंचाई जा रही हैं ।  ब्रह्मचारी भैया सुकान्त जैन ने वारियर्स हेतु पुलिस लाइन तक दूध पहुचाने में सहयोग हेतु अजमेर एस पी राष्टदीप जी के प्रति आभार जताया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया