अहो भाग्य हमारे जो अच्छे कार्य के निमित्त बने- ज्योत्सना मित्तल कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र व गौशाला में सेवा जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-MAY-2020
|| अजमेर || अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति,श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर व लायंस क्लब अजमेर आस्था के संयुक्त तत्वावधान मे कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र पट्टी कटला स्थित गणेश चोक में हरी ताजा पत्तेदार व पोष्टिक सब्जियां भेंट कराते हुवे अग्रोहा महिला संमिति की अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के अवसर पर जरूरतमंद परिवार की सेवा करने का अवसर मिलना    व उनकी सेवा करना भाग्य की बात है उन्होंने कहा साथ ही लोक डाउन के अवसर पर जीवदया के अंतर्गत अशक्त गऊ माताओं की सेवा कर धन्य महसूस करती हैं
श्री दिगम्बर जैन महासंमिति 
 युवा महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी के अनुसार  लगभग चार सौ किलो हरी ताज़ा सब्ज़ियां  कर्फ़्यू ग्रस्त क्षेत्र पत्तिकटला स्थित गणेश चोक पर  ग्वार फली, हरी ककड़ी , मिर्ची , करेला, पालक, तुराई, लोकी, टमाटर, भिंडी, बैगन, टिंडी, पत्ता गोभी, खीरा ककड़ी, आदि स्थानीय पार्षद दीनदयाल शर्मा के माध्यम से वितरित कराई गई साथ ही 550 किलो नागफानी स्थित आनंद गोपाल गौशाला की गऊ माताओं को भी पोष्टिक सब्जियां खिलाई गई
कार्यक्रम सयोंजक पार्षद महेंद्र जैन मित्तल व पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि पुनीत कार्य मे महेंद्र जैन मित्तल, अक्षय जैन, श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की गोधा गवाड़ी इकाई की कोषाध्यक्ष श्रीमती अनिता जी श्रीयांस जी पाटनी लायंस क्लब अजमेर आस्था के लायन राकेश सविता जैन बड़जात्या व लायन अतुल मधु पाटनी का सहयोग रहा। 
प्रचार प्रभारी सुरेंद्र मित्तल ने बताया कि 180 से अधिक परिवार लाभान्वित हुए। केंद्र व राज्य सरकार के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रख कर सेवा कार्य सम्पादित कराये जा रहे हैं। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने सभी को गुनगुने साफ पानी में धोकर प्रयोग करने की सलाह दी। गौशाला महंत सरजू महाराज व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।


Comments

Popular posts from this blog

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत

*मनतशा कुरैशी ने कक्षा 12 वीं में 90.4 प्रतिशत अंक लाकर किया परिवार का नाम रोशन*