आस्था ने कर्फ्यूग्रस्त नलाबाज़ार गोधा गवाड़ी क्षेत्र में सेवा भेजी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 01-MAY-2020
|| अजमेर ||
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रों में सेवादारों की भूमिका अहम
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में लगातार सेवा के कार्य कर आमजन को राहत पहुचाने के कार्य किये जा रहे हैैं।
कार्यक्रम संयोजक क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि इसी कड़ी में आज नलाबाज़ार,गोधा गवाड़ी,इमली मोहल्ला के पचास परिवारों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन जैन व शशि बज के माध्यम से समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की वैशालीनगर इकाई अध्यक्ष शांता काला मंत्री अल्पा लुहाड़िया के सहयोग से फ़ूड किट भेंट किये गए। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रखा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन जैन द्वारा क्षेत्र निवासियों को व जरूरतमन्दों को क्लब के सहयोग से नियमित सेवा दी रही हैै। कल इस क्षेत्र में हरी पत्तेदार सब्जियों का वितरण किया गया था।
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment