यूनानी औषधी व जोशान्दा का वितरण शुरू

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-MAY-2020
|| अजमेर || यूनानी जिला कॉडिनेटर एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद रोशन ने बताया कि यूनानी चिकित्सा विभाग के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर की सहमति के बाद क्वारंटाइन सेन्टरो पर संदिग्ध मरीज़ को , विदेश या फिर देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को जिन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया था ।एवं हॉट स्पोट/ प्रभावित क्षेञ में रहने वाले व्यक्तियों को घर-घर जाकर यूनानी औषधी व जोशान्दा उपलब्ध करवाना और पुलिस, नगर निगम , चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारिर्यस को यूनानी  इम्युनिटी बुस्टर औषधी व जोशान्दा का वितरण व सेवन कराने का काम शुरू कर दिया गया है इसके तहत सोमवार को अजमेर शहर के अन्दर कोट के क्षेञ में चिकित्सा विभाग द्वारा  बीस व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया गया था उन्हें डॉ शमसुदीन एवं उनकी टीम द्वारा यूनानी जोशान्दा वितरण निर्देशानुसार जारी गाईड लाईन  के अनुसार नियमानुसार वितरण किया गया और इस दौरान कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए मॉस्क व सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने व साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए भी बताया जा रहा है ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न