विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कोरोना संकट की रोकथाम में लगे सेवको को सलाम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा अंतराष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर सकल विश्व के लोगो के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए आयोजित किया जाना है, लेकिन कोरोना संकट की वजह से लोकडाउन के चलते स्थगित किया गया । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है । ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमित एवम मरीजो की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा की जा रही सेवाओ की प्रंशसा व्यक्त की । क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने विश्व के समस्त लोगो के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस की बधाई दी । बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने में डॉक्टरों व नर्सो ने बहुत बड़ा योगदान दिया है । कर्मठता से जुट कर सेवा की अनूठी मिसाल पेश कर रहे है, उनके जज्बे को सलाम किया ।
Comments
Post a Comment