शायर व ग़ज़ल कार शकूर अनवर द्वारा कोरोना को लेकर पेश की गई ग़ज़ल और शायरी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 28-APR-2020
|| कोटा || शायर व ग़ज़ल कार शकूर अनवर द्वारा कोरोना को लेकर पेश की गई ग़ज़ल और शायरी
  
"घर से बाहर भी कोरोना से कहीं चैन नहीं
इस तरह घर में रहेंगे भी तो मर जाएंगे"
                *ग़ज़ल*


चली है यह कैसी हवा आजकल कोरोना की फैली वबा आजकल,
कहां कौन कितने मरे इन दिनों यही गर्म है मुद्दा आजकल,
मरीजों का इतना इजाफा हुआ कि उऩका हुई शिफा आजकल,
ना ताविज-गंडे ना पूजा हवन
कि चलता नहीं टोटका आजकल,
हर इक दिल में दहशत का माहौल है, हर एक शख्स तन्हा हुआ आजकल,
सभी प्रार्थनाएं अकारत गई 
कहां खो गए देवता आजकल,
तवाफे हरम भी मुअतल हुआ
परिंदों से खुश है खुदा आजकल,
कोरोना के जूते तो मिल जाएंगे नहीं मिलती इसकी दवा आजकल,
हम अपने ही घर में मुकय्यद हुए मिली है यह "अनवर" सजा आजकल
शकूर अनवर
कोटा राजस्थान


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया