साहित्यकार व कवित्री सुमन शर्मा की रचना "एहसास जुदाई का संभाला न जाएगा"

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 08-APR-2020
|| अजमेर || एहसास जुदाई का संभाला न जाएगा


ये गम हमसे अब पाला न जाएगा,
एहसास जुदाई का संभाला न जाएगा, 
तू हो मसीहा या सितमगर मेरा, राज ये हमसे छुपाया न जाएगा, मोहब्बत ने तेरी किया है रुसवा कितना, 
दर्द ये आंसुओं में बहाया न जाएगा, 
कितने तन्हा हैं तुझ बिन कैसे कहें, 
राज ये सबको बताया न जाएगा, 
तू गैर होकर भी है कितना अपना, इस राज से पर्दा उठाया न जाएगा, 
तेरी यादों की महफिल जवां है अब तक, 
जख्म तन्हाई का और सहलाया न जाएगा, 
जला है आशियां मेरा मुबारक हो ये है कहना, 
हमसे ये दामन अब बचाया न जाएगा, 
घनघोर अंधेरा है तूफानों ने घेरा है, 
कश्ती को समंदर से निकाला न जाएगा, 
इस कदर किया है तूने रुसवा मुझको, 
कि यह सर सजदे में झुकाया न जाएगा।
सुमन शर्मा, अजमेर


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया