साहित्यकार व कवयित्री सुमन शर्मा द्वारा रचित कविता "वो मुझको आजमाता बहुत है"

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 17-APR-2020
|| अजमेर ||   साहित्यकार व कवयित्री सुमन शर्मा द्वारा रचित  कविता "वो मुझको आजमाता बहुत है"


ये सच है कि वो मुझको चाहता बहुत है, 
फिर भी वो मुझको आजमाता बहुत है।
उसका मेरा रिश्ता है सदियों पुराना, 
वो इस राज को छुपाता बहुत है।मेरी हर खुशी में है उसकी दुआ,
फिर भी वो मुझको सताता बहुत है। 
नजदीक है, साया है वो मेरा पर,
गर हो जाए दूर तो याद आता बहुत है। 
वो है रसिया बहुत, है छलिया बहुत, 
गैरों से बात करके मुझे जलाता बहुत है।
पास आता नहीं दूर जाता नहीं,
पर वह मुझे भरमाता बहुत है।
रूठ जाऊं कभी तो मनाता बहुत है, 
मान जाऊं तो फिर खिलखिलाता बहुत है। 
खुश हो कभी तो गुनगुनाता बहुत है, 
रूठ जाए तो फिर कहर ढाता बहुत है। 
रहता है बेचैन मिलने को हरदम,
जो मिल जाऊं तो नजरें चुराता बहुत है।
सुमन शर्मा


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न