रचनाकार और लेखन का शौक रखने वाले अमित टंडन के द्वारा रचित कुछ गजलें

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 15-APR-2020
|| अजमेर || रचनाकार और लेखन का शौक रखने वाले अमित टंडन के द्वारा रचित कुछ गजलें 
एक मतला और कुछ शेर देखें
---------
जब से ज़ुबान के सारे अशआर फीके हो गए
तब से मिरे मुल्क में त्यौहार फीके हो गए...


उम्मीद इन्सान की इन्सान से, कसैली हो गई
लहज़े कड़वे हो गए, मददगार फीके हो गए..


लज़्ज़त थी झूठी इमलियों में, बचपने में मिठास थी
दुनियावी ढकोसलों में कुछ यार फीके हो गए...


ज़माने की नौटंकियों में चहरे पुते पुते से हैं
परतों में दबे दबेे सब किरदार फीके हो गए..


कातिब अपनी किताब के हर्फ-ओ- पुर्जे समेट ले
इस दौर में दादो-सुखन के इफ़्तिखार* फीके हो गए...


अहसान-फरामोशी और ये मौकापरस्ती की इन्तहां
"धन्यवाद" फीके हो गए, "आभार" फीके हो गए...


*इफ़्तिखार - मान, प्रतिष्ठा, कीर्ति


-अमित टंडन, अजमेर


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया