रामचरण महाराज का निर्वाण महोत्सव आयोजित
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-APR-2020
|| अजमेर || रामचरण महाराज का निर्वाण महोत्सव आयोजित
विजयवर्गीय समाज के आराध्य देव एवम अन्तराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के आद्याचार्य एवम संस्थापक महाप्रभु स्वामी रामचरण महाराज का निर्वाण दिवस विजयवर्गीय समाज द्वारा मनाया गया । साथ ही समस्त विश्व को कोरोना संकट से मुक्त होने की कामना की गई । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लोक डाउन के चलते निर्वाण महोत्सव को विस्तृत रूप न देकर सादा कार्यक्रम को आयोजित किया गया । शहर अध्यक्ष रामचंद बीजावत ने रामचरण महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर नमन किया। रामस्तुति गाई गई । इस अवसर पर समस्त विश्व पर आए कोरोना वायरस संकट से मुक्त होने की कामना की गई । इस अवसर पर अनुज गांधी, संजय बीजावत, प्रेमनारायण बीजावत सहित अन्य मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment