प्रभुजनो की सेवा करने से आत्मीय खुशी का अहसास होता हैं -देवनानी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 13-APR-2020
|| अजमेर || अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के फाउंडर बाबूलाल साहू की टीम जिसमे सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ लायंस क्लब अजमेर आस्था के साथी भी सहयोग कर रहे हैं द्वारा प्रतिदिन जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन की सेवा दी जा रही हैं ।
लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया आज अजमेर उत्तर के विधायक श्रीमान वासुदेव देवनानी द्वारा भोजन निर्माण स्थल का अवलोकन किया व जरूरतमन्दों को भोजन पैकेट्स का वितरण करते हुवे कहा कि लोक डाउन के अवसर पर आमजन के पास रोजी रोजगार नही है जिसके लिए सरकारों द्वारा व्यापक व्यवस्थाये की गई हैं फिर भी कई व्यक्ति हैं जो किसी ना किसी कारण अभी तक राजकीय अनुदान के लाभ से वंचित है ऐसे सभी असहाय व्यक्ति जो किसी कारण अपने यहां भोजन नही बना पा रहे है की सेवा करके आत्मिक खुशी का अहसास होता हैं
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के संस्थापक बाबूलाल साहू ने बताया कि लोकडॉउन के दिन से ही भोजन की सेवा निर्माणस्थल पर आने वाले को व घर घर जाकर लंच बॉक्स दिया जाता है
लायंस क्लब अजमेर आस्था के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज लगभग दो हज़ार व्यक्तियों ने भोजन सेवा ग्रहण करी
आज की भोजन व्यवस्था में बाबूलाल साहू परिवार ,लायंस क्लब अजमेर आस्था के रमेश अनिल खन्ना,क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन के पिताश्री मोहनलाल जी खटोड़ व अन्य भामाशाहो का सहयोग रहा अंत मे लायन अनिलकुमार छाजेड ने आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
बाबुलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन
मोबाइल नम्बर 9829164741
Comments
Post a Comment