पंचायत सहायकों राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए संदेश

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2020
|| अजमेर ||
*इस समय  कोवीड 19  की  महामारी से  पूरा विश्व संकट मे है।  हमारा देश भी इस महामारी से  बखुबी लड रहा है  । बाकी देशो की तुलना मे हमारे देश ने इस महामारी के खिलाफ बहुत अच्छी  पकड बना रखी है। हमारे ओजस्वी प्रधानमंत्री जी  ने  देश  के लोगो को सुरक्षित रखने के लिये जिस तरह  के उपाय किये हुये है ओर कर रहे है वो काबिले तारीफ है।   हमे भी इस  लोकडाउन के समय घर मे रहकर इस महामारी को हराना है। ओर नियम कानून व  उपायो की पालना करनी है। तभी हम सभी सुरक्षित  रह सकेगे*
हम सभी पंचायत सहायक भी इस विश्वव्यापी आपदा की परिस्थितियों मे जान की परवाह किये बगेर युद्घ स्तर पर बिना सुरक्षा इंतजामो के आईसोलेशन व क्वरेंटाइन किये जा रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियो की न्यूनतम वेतन  मे भी जान जोखिम मे डालकर सेवायें दे रहें है  लेकिन सरकार ने 10-12 वर्षो में इनको नियमित नही किया राजस्थान सरकार को घोषणा करना चाहिए इनको नियमित कर इनका वेतनमान,बीमा कवर आदि  सुविधाएँ अन्य कर्मचारियो के समान किया जाये । संविदा कर्मचारियो पंचायत सहायक  के पिछले कई वर्षो मे सरकार ने दी जिम्मेदारी को निभाया ओर इस भंयकर महामारी  से लडकर जीत हासिल करने मे मदद निस्वार्थ भाव से डटकर अपना फर्ज निभा रहे हैं । इनका कहना है कि 


*हम बोर्डर पर लड नही सकते ,क्योंकि हम  सेना नही है*।
 *हम  मरीजो का इलाज नही कर सकते  क्योंकि हम डाक्टर नही*।


 लेकिन हम पंचायत सहायक कोरोना रोगियों को अपने घरो मे सुरक्षित बैठा कर सरकारी नियमो का पालन करा सकते है  
यह भी हमारे लिये ही सुरक्षा कवच ही है। ओर यह भी एक देश सेवा ही होगी जो  हम सभी मिलकर एक साथ, इस विश्वव्यापी आपदा की परिस्थितियों के समय सरकार का सहियोग करके बता सकते हैं ।


 *सभी देश बंधूओ  भारत सरकार ओर हमारी  एकजुटता की ताकत पर भरोसा रखिये यह जंग भी हम जल्दी ही जीत जायेगे ओर फिर  पहले की तरह घर से बाहर निकल कर अपने अपने काम मे लग जायेगे बस थोडा ओर संयम ओर सकल्प कर लिजीये* 
**********************
सबका साथ , सबका विकास
इसी से होगा ,कोरोना का नाश


*आप सभी की कुशल मंगलकामनाऐ के साथ आपका*🙏
✍✍✍
🙏🏻पंचायत सहायकों को धन्यवाद 🙏🏻


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार