नारेली तीर्थक्षेत्र कोरोना वारियर्स की सेवा हेतु आगे आया कोरोना वारियर्स के लिए दूध व छाछ भेंट की गयी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 20-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से एक सौ चालीस लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन पर पहुचाया गया। क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि यह दूध कोरोना वायरियर्स के उपयोग में आएगा जो लॉक डाउन के अवसर पर आमजन की सुरक्षा हेतु ड्यूटी पर तैनात है यह आपूर्ति इन वारियर्स के सम्मान में भिजवा कर गौरव का अनुभव किया जा रहा है। ऐसे जवानों के लिए क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने पुलिस लाइन पर जाकर वहां के इंचार्ज को यह सेवा सम्भालाई इसी क्रम में दो सौ लीटर छाछ भी यहां प्रदान की गई है सेवा के इसी क्रम में दो सौ बीस लीटर छाछ व बीस लीटर दूध डाक बंगलों पर पहचाया गया जहां अनेक अधिकारी, कर्मचारी व अन्य सभी वायरियर्स आमजन के लिए सेवा दे रहे हैं।
ब्रह्मचारी सुकान्त भईया व
लायन अतुल पाटनी ने अजमेर जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस माननीय राष्टदीप जी, जिला रसद अधिकारी जी व उनके विभाग के ईओ नीरज जी जैन के विशेष सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment