नागरिक सुरक्षा हेतु लोकडाउन बढ़ा जनता रसोई द्वारा जरूरतमन्दों के लिए भोजन सेवा जारी रहेगी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2020
|| अजमेर|| इक्कीस दिन पूर्व चालू की गई जनता रसोई द्वारा हज़ारों व्यक्तियों को उनके निवास पर वार्ड पार्षदगणों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से शुद्ध एवम सात्विक भोजन जोकि पार्षद चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में टीम द्वारा बनाया जा रहा हैं को उपलब्ध कराया जा रहा हैं इसी कड़ी में आज दो हज़ार सात सौ पचास व्यक्तियों को फ़ूड पैकेट्स ससम्मान पहुचाये गए
जनता रसोई योजना के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजन की सुरक्षा हेतु लोक डाउन आगामी 3 मई तक जारी रखने का ऐतिहासिक निर्णय लिया हैं इस हेतु जनता रसोई टीम ने विधायक वासुदेव जी देवनानी विधायिका श्रीमति अनिता जी भदेल अजमेर के मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत लायंस क्लब अजमेर आस्था दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ की सहमति लेते हुवे यह निर्णय लिया हैं कि पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में पूर्व की भांति अजमेर के सभी वार्डो में भोजन की सेवा निरंतर जारी रखेगी
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ का सहयोग के प्रति अजमेर के भामाशाहो से आग्रह किया है कि वे इस जन सेवा में बढ़चढ़ कर सहयोग कर सकते है
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment