मेरा अधिकार NGO के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गरीबों तक सेवा पहुंचाने का संकल्प लिया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 19-APR-2020
|| अलीगढ़ || मेरा अधिकार NGO  के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गरीबों तक सेवा पहुंचाने का संकल्प लिया
मेरा अधिकार NGO  के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम आज  NGO के काम से जिला कलेक्ट्रेट अलीगढ़ पहुची, वहां पर  मेरा अधिकार NGO की टीम ने देखा कि गरीब लोग दर बदर की ठोकरें खाते हुए अलीगढ़ जिला अधिकारी महोदय जी की शरण में अपनी प्रार्थना लेकर दरबार में हाजिर खड़े हुए थे । लेकिन उन गरीबों को कोई भी संतुष्टि पूर्वक जवाब देने को कोई नहीं थे  अधिकारी व कर्मचारी उन गरीबों से सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं थे तब मेरा अधिकार NGO की टीम यह सब देख रही थी हम लोगों ने जब उन गरीब लोगों से बात की तो पता चला किसी का राशन कार्ड बना हुआ नहीं है किसी का आधार कार्ड बना हुआ नहीं है और वो भारत सरकार द्वारा मिल रही खाने की राशन सामग्री को पाने के लिए व्याकुल हो रहे थे तभी मेरा अधिकार NGO के  वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि हम ऐसे गरीबों को पता लगा कर उनको समाजिक तौर सभी के सहयोग से खाने की राशन सामग्री वह आधार कार्ड, राशन कार्ड हर चीज से सहयोग करेंगे । मनोज कुमार राष्ट्रीय महासचिव राधा रानी वैष्णव प्रदेश अध्यक्ष यूपी, समाजसेविका जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय, आदि मौजूद रहै सभी ने हर गरीब आदमी को हर तरह की सुविधा पहुंचाने का संकल्प लेकर अलीगढ़ में एक नई पहल शुरू की ।।।।।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया