लोहागल गौशाला की गौमाताओं को सोमवार,दिनाँक 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे हराचारा अर्पण किया जायेगा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-APR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिती महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सक्रिय सदस्य हाथीभाटा निवासी श्रीमती मधु जी टीकम जी बड़जात्या व श्रीमती अर्चना जी बड़जात्या के सहयोग से सोमवार दिनाँक 13 अप्रैल को प्रातः 10 बजे लोहागल रोड़ स्थित पुष्कर गो आदि पशुशाला की चार सौ गौमाताओं के लिए हराचारा अर्पण किया जाएगा
युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा हेतु लोक डॉउन के कारण निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के निर्देशानुसार प्रति दिन पीड़ित मानव सेवार्थ कार्यो के साथ साथ संमिति द्वारा जीवदया के लिए कार्य किये जा रहे है


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

अजमेर जिला बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने किया पदभार ग्रहण

अजमेर बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का अजमेर दरगाह में हुआ स्वागत