लब उपाध्यक्ष लायन संदीप गोयल दिनाँक 13 अप्रैल से लगातार 60 व्यक्तियों को स्वनिर्मित भोजन कराकर पुण्यलाभ ले रहे है
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 18-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के उपाध्यक्ष लायन संदीप गोयल व लायन प्रियंका गोयल द्वारा अपने कारीगरों के माध्यम से दिनाँक 13 अप्रैल से प्रतिदिन भोजन का निर्माण करवाया जा रहा हैं व कोटड़ा क्षेत्र की कच्ची बस्ती में ले जाकर वहां रहने वाले पचास साठ व्यक्तियों को भोजन करवाया जा रहा हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस क्षेत्र में बहुत ही जरूरतमंद परिवार निवास करते है जिन्हें यह सेवा गत छह दिन से दी जा रही हैं
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने लायन संदीप गोयल व लायन प्रियंका गोयल के सेवाभाव की प्रशंसा करते हुवे आभार ज्ञापित किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment