लायंस क्लब द्वारा पीपीई किट प्रदान कोरोना कर्मवीरो को किया सलाम

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 14-APR-2020
|| अजमेर||  लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतपाल लायन अविनाश शर्मा के सानिध्य में प्रांत के समस्त लायंस की ओर से कोरोना से संग्राम में लगे कर्मवीर चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों, राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं मीडिया के साथियों के लिए कोरोना वायरस के बचाव में काम आने वाली विभिन्न सामग्री प्रदान की गई । प्रांतीय सचिव रमन बंसल के अनुसार इस महामारी से बचाव हेतु 150 हाई क्वालिटी पीपीई किटस , 5 लीटर सैनिटाइजर की 6 बोतल  , 500ml सैनिटाइजर की 60 बोतल , 150ml सैनिटाइजर की 300 बोतल राज्य सरकार को सुपुर्द किये गये । प्रांतीय सभापति प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि राज्य सरकार के प्रतिनिधि स्वरूप  गौतम मोरारका, तहसीलदार  दिनेश आचार्य, पुलिस निरीक्षक अनिल विश्नोई को उक्त बचाव सामग्री प्रदान की गई । प्रांतीय सचिव पानिल गोयल ने बताया कि इन चीजों की कुल कीमत रुपए 1,70,000 है। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव लायन पानिल गोयल , प्रांतीय सचिव मुख्यालय लायन रमन बंसल , प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन आशीष गर्ग , प्रांत के मुख्य संपादक लायन अंकित शाह तथा लायंस क्लब आबूरोड अरावली के अध्यक्ष लायन नितेश बंसल व प्रशांत जैन सोशल डिस्टेंसी की पालना करते हुए उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोरोना महामारी के संग्राम में लगे सभी कर्मवीरों को उनकी होंसला अफजाई करते हुए आभार प्रकट किया ।


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया