लायंस क्लब अजमेर आस्था ने दी गंज क्षेत्र के पच्चीस परिवारों को सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 09-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा महामारी के प्रकोप से सरकार द्वारा नागरिकों की सुरक्षा हेतु लोक डाउन कर रखा है ऐसे में दिनाँक 20 से ही सभी नागरिक अपने परिवार के साथ घरों में है ऐसे में कई परिवारों के रोजी रोटी का संकट आ गया हैं ऐसे में लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा कार्यक्रम संयोजक लायन विकास ललवानी के सहयोग से गंज क्षेत्र की पच्चीस महिलाओ को घर मे दो वक्त की रोटी बने की भावना को ध्यान में रखते आटा व चावल के पैकेट्स भेंट किये गए
क्लब के पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि स्थानीय समाजसेवियों के माध्यम से क्लब द्वारा घर घर जाकर यह सेवा दिलाई जा रही हैं
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि जिन जरूरतमंद महिलाओं को सेवा मिली उन्होंने क्लब सदस्यो के सेवाभाव की प्रसंशा करते हुवे खुशी का इज़हार किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment