लायंस क्लब अजमेर आस्था ने बच्चो के लिए सेवा भेजी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 26-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारावार्ड 52 का कर्फ्यूग्रस्त इलाका होलीदडॉ,इमली मोहल्ला व दुबई मोहल्ला में रहने वाले 290 मासूम बच्चो के लिए लायन संजय शशि जैन कावड़िया के सहयोग से बिस्किट पैकेट्स की सेवा वार्ड पार्षद के के त्रिपाठी को सौंपी
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि इस क्षेत्र के आसपास कोरोना महामारी से संक्रमित व्यक्ति निकल रहे है व प्रशासन ने नागरिक सुरक्षा हेतु कर्फ्यू लगा रखा हैं आज क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने यह सेवा इस क्षेत्र के पार्षद त्रिपाठी तक पहुचाई जो वार्ड के बच्चो के मध्य जाकर यह सेवा सौंप रहे है
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment