लायंस क्लब अजमेर आस्था की 5 सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सैकड़ो परिवार लाभान्वित

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा महामारी के प्रकोप से नागरिक सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किये गए लोक डाउन के दिन से ही सेवाकार्य प्रतिदिन जारी है इसी कड़ी में आज अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही भोजन सेवा में लायन अर्पित कृति जैन व लायन गौतमचंद लुनावत के सहयोग से खाद्यसामग्री प्रदान की गई 
कार्यक्रम संयोजक पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि क्लब के सेवाभावी सदस्य लायन विकास ललवानी व फ्रेंड्स ग्रुप के सहयोग से  नागफानी क्षेत्र के दो पार्षद कुंदन वैष्णव व राजेन्द्र पवार व जोन्स गंज क्षेत्र के पूर्व पार्षद अजय कृष्ण तेनगौर के माध्यम से घर घर जाकर  दो सौ दस परिवारों को राहत प्रदान करते हुवे खाद्य सामग्री के पैकेट्स भेंट किये 
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सौजन्य से अजमेर के अंचल के गाँव कड़ेल में जरूरतमंद बच्चो व बड़ो के लिए एक सो बीस ड्रेस व सो वॉशेबल  फ़ेसमास्क आर्य सेवा समिति कड़ेल के संयोजक वीरप्रकाश को अजमेर में सौंपे गए जिन्होंने राजकीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुवे एक एक घर पर जाकर यह सेवा प्रदान की
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा सहयोगी सभी भामाशाहों का आभार ज्ञापित करते हुवे बताया कि हमारे पास जो भी जरूरतमंद अपनी आवश्यकता लेकर आता हैं उसे पूर्ण सहयोग दिया जा रहा हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया