लायन गुप्ता को दी श्रदांजलि लायंस के प्रति सेवा को किया याद
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-APR-2020
|| अजमेर ||लायन्स क्लब अजमेर के पूर्व अध्यक्ष एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अमरनाथ गुप्ता का निधन हो जाने पर लायन सदस्यो द्वारा श्रदांजलि अर्पित की गई । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि श्री गुप्ता के निधन का दुखद समाचार जानकर अजमेर लायन्स के सभी सदस्यो को अत्यंत दुःख हुआ । क्लब अध्यक्ष लायन बी.एन.अरोड़ा ने बताया कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में क्लब ने बहुत ही सेवा कार्य किये । संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने कहा कि हँसमुख स्वभाव के धनी श्री गुप्ता ने नेत्रों के ऑपरेशन के साथ हर क्षेत्र में सेवा कार्य कर प्रान्त में क्लब को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया । वरिष्ठ सदस्य लायन एम के रॉय ने उनके लायंस के प्रति समर्पित भावना एवम सेवा को यादगार बताया ।
क्लब सचिव, लायन भागू ईसरानी, लायन रामकिशोर गर्ग, लायन पुरषोत्तम असुदानी सहित अन्य लायन साथियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
Comments
Post a Comment