कोरोनावायरस नाम का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता तब तक हम एक समय का अपना भोजन गाय और पक्षियों को देते रहेंगे -वैष्णव समाज सेविका राधा रानी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2020
|| अलीगढ़ || लॉक डाउन के चलते पशु पक्षियों को खाने-पीने का संकट ना बढ़ जाए उसी के मद्देनजर अलीगढ़ से वैष्णव समाज सेविका राधा रानी ने यह प्रण लिया है कि जब तक अपने देश से यह कोरोनावायरस नाम का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता तब तक हम एक समय का अपना भोजन गाय और पक्षियों को देते रहेंगे और 8 अप्रैल से तीन समय दुर्गा सप्तमी का पाठ और परम पिता परमेश्वर से कोरोनावायरस संक्रमण को खत्म करने की प्रार्थना कर रहे हैं जब तक वह हमारी प्रार्थना सुन नहीं लेते
Comments
Post a Comment