कोरोना वारियर्स, वायरस और जनता के बीच ढाल बनकर खड़े हैं - पाटनी कोरोना वारियर्स के उपयोग हेतु दूध की सेवा जारी

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-APR-2020
|| अजमेर  || लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिति द्वारा नारेली तीर्थ के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से आज लगातार दसवें दिन एक सौ दस लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन व डाक बंगला पर कोरोना वारियर्स के लिए व बीस लीटर कर्फ्यूग्रस्त घीमण्डी नयाबाजार के जरूरतमंद व्यक्तियों के उपयोग हेतु  निशुल्क दूध भेंट किया गया। क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि नारेली तीर्थ प्रभारी ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान स्वरूप दूध भेजा जा रहा हैं जिसे क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने कोरोना वॉरियर्स को वायरस और जनता के बीच ढाल की संज्ञा दी। वे सम्मान सहित वारियर्स के लिए दूध की आपूर्ति पहुंचा रहे हैं।
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन   ने ब्रह्मचारी भईया सुकान्त जैन व दिगम्बर जैन महासमिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के प्रति आभार ज्ञापित किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न