कोरोना वारियर्स के निर्देशों का पालन कर उन्हें सम्मान देना ही सर्वोपरि
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 24-APR-2020
|| अजमेर || दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर व लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली के प्रभारी सुकान्त भईया के सहयोग से आज लगातार छटे दिन एक सौ बीस लीटर शुद्ध दूध अजमेर पुलिस लायन पर वारियर्स के लिए व साठ लीटर दूध डाक बंगला पर राजकीय कर्मियों व दातानगर पर रहने वालों के लिए निशुल्क दूध भेंट किया गया कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि राजकीय दिशा निर्देशों की पालना करना हमारा नैतिक दायित्व हैं और जितने भी कोरोना वारियर्स हमारी देखभाल कर रहे है उनकी बात को मानकर उनका आदर व सम्मान करना चाहिए
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि आज लगातार छटे दिन दूध कोरोना वारियर्स के ऐसे योद्धाओं के कार्य मे आएगा जो लॉक डाउन के अवसर पर आमजन की सुरक्षा में लगे हुए है ऐसे योद्धाओं के लिए क्लब के पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने पुलिस लाइन व डाक बंगला पर भेजी जहां ज़िला रसद कार्यालय के ई ओ श्री नीरज जी जैन साहेब को दूध व छाछ की सेवा सम्भलाई
ब्रह्मचारी सुकान्त भईया व दिगम्बर जैन महासमिति की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने अजमेर जिले के पुलिस अधीक्षक माननीय राष्टदीप जी, जिला रसद अधिकारी जी व उनके विभाग के ईओ नीरज जी जैन के विशेष सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया
मधु पाटनी
अध्यक्ष
दिगम्बर जैन महिला महासमिति
Comments
Post a Comment