जनता रसोई योजना को मिल रहा है अपार स्नेह, स्वादिष्ट भोजन की हो रही है हर ओर प्रसंशा

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2020
||अजमेर|| वैश्विक महामारी करौना वायरस महामारी के लिए सरकार द्वारा लोकडाउन की घोषणा से व्यक्ति अपने घर पर ही है इनमें से कई बेसहारा व्यक्ति सड़को पर गलियों में भूखे प्यासे बैठे है किसी के पास खाना बनाने के लिए राशन नही है किसी के पास गेस लाने के लिए पैसे नही है व्यक्ति बेरोजगार है ऐसी ही बहुत सी समस्याओं से ग्रसित हज़ारों व्यक्ति जनता रसोई द्वारा दी जा रही फ़ूड पैकेट्स की सेवा का इंतज़ार करते है 
जनता रसोई में निर्मित भोजन को अजमेर के सभी स्थानों पर मौजूद पार्षदगणों तक पहुचाया जा रहा है जिन्हें वे जरूरतमन्दों तक उनकी  कुशलक्षेम पूछकर बहुत ही आदर व  सम्मान से भेंट कर रहे है 
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि रसोई संयोजक चंद्रेश सांखला टीम बहुत ही शुध्दता से राजकीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुवे  भोजन तैयार करवाते है व  पैकेट्स में पैक कर गरमा गरम भोजन पहुचाने में सहयोग कर रहे  है व आज तीन हज़ार आठ सौ व्यक्तियों ने इस सेवा का लाभ उठाया
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी,दक्षिण की विधायिका अनिता भदेल अजमेर के मेयर धर्मेंद्र गहलोत लायंस क्लब अजमेर आस्था दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याओ का सहयोग लगातार मिल रहा है व
आज भामाशाहों के रूप में 
बसंत सेठी, जैन सोशल ग्रुप,समाजसेवी राकेश पालीवाल, हरिओम पेंट्स, अनिल जी, अरविंद रावत, राहुल, अंकित गौड़, भीमराज पंवार आदि ने सहयोग किया
संयोजक पार्षद चंद्रेश सांखला व दिगम्बर जैन महिला महासमिती की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने आभार व्यक्त किया
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार

अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत जयंती समारोह के तीसरे दिन बारह अक्टूबर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं संपन्न