जनता रसोई योजना को मिल रहा हैं चहूं ओर से समर्थन जनता रसोई ने घर घर दीपक भेंट किये

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 05-APR-2020
|| अजमेर || महामारी से
आमजन की सुरक्षा के लिए प्रसाशन द्वारा लोक डाउन से अजमेर में कई ऐसे व्यक्ति जिनकी रसोई में खाद्यसामग्री समाप्त हो चुकी हैं, दिहाड़ी मजदूर के रोजगार का संकट खड़ा हो चुका है,कई लाचार व बेसहारा व्यक्तियों के रोटी के लाले पड़ गए हैं ऐसे ही सैकड़ो व्यक्तियों के लिए खाना उपलब्ध करा रही हैं जनता रसोई की टीम 
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि लोकडाउन से आज दिन तक अजमेर के सभी ऐसे पार्षदगण जोकि जनता रसोई योजना से जुड़े हुवे है की प्रतिदिन की मांग के अनुसार शुद्ध तरीके से निर्मित भोजन को उनके चिन्हित स्थान पर पहचाया जा रहा है जिन्हें वे निशुल्क जरूरतमन्दों तक बहुत ही सम्मान से पहुचा रहे है 
आज की सेवा से तीन हज़ार आठ  सौ व्यक्ति लाभान्वित हुवे है
कार्यक्रम संयोजक पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी दक्षिण क्षेत्र की विधायक  अनिता जी भदेल अजमेर मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत लायंस क्लब अजमेर आस्था व दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याओ व रसोई निर्माण संमिति  का भोजन बनाने के कार्य मे प्रतिदिन सहयोग मिल रहा है
संरक्षक नीरज जैन ने बताया कि अजमेर के आमजन को आज भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र जी मोदी के आव्हान पर रात नो बजे घर मे ब्लेक आउट कर घर के बाहर व बालकनी में दीपक प्रज्जलवित हेतु दीपक समाजसेवी राकेश पालीवाल व लायन अतुल मधु पाटनी के सहयोग से भेंट किये गए साथ ही गणपत सैनी, अमित सेन, दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर, अरिहंत जैन परिवार जयपुर, राजेश अग्रवाल, लक्ष्मी यादव, देवेंद्र चौधरी, राजू माथुर आदि का सहयोग मिला
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया