जनता रसोई योजना के मध्यम से आज सात सौ व्यक्ति को भोजन की सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 29-APR-2020
|| अजमेर || जनता रसोई योजना के माध्यम से लोक डाउन के प्रथम दिन से ही अजमेर शहर के विभिन्न वार्डो में रहने वाले दीन हीन,असहाय,
लोक डाउन की वजह से बेरोजगारी झेल रहे सात सौ व्यक्तियों को उनके निवास स्थान पर जाकर भोजन पैकेट्स की सेवा दी गई
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि जनता रसोई की स्थापना आज 38 दिन से वार्ड 60 के पार्षद चैंद्रेश सांखला के संयोजन में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक वासुदेव देवनानी जी,अजमेर मेयर धर्मेंद्र गहलोत साहेब,लायंस क्लब अजमेर आस्था ,दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओ एवम भामाशाहो व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से व अजमेर शहर के पार्षदगणों के माध्यम से भोजन की सेवा दी जा रही हैं
संयोजक चैंद्रेश सांखला ने बताया कि आज नियमित सहयोग देने वाले भामाशाहो के अलावा लायंस क्लब अजमेर आस्था के सेवाकार्यो में सहयोगी आर्जव सोमानी का सहयोग रहा
संरक्षक पार्षद नीरज जैन व लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने सेवा सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे रसोई में सेवा दे रहे सभी समाज सेवियों के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment