जनता रसोई की सेवा से दस दिन में अट्ठाइस हजार फ़ूड पैकेट्स का किया वितरण किया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 02-APR-2020
|| अजमेर || अजमेर के दोनो विधायक माननीय वासुदेव जी देवनानी,विधायिका मेडम अनिता जी भदेल, मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत, लायंस क्लब अजमेर आस्था,दिगम्बर जैन महिला महासमिती अजमेर,अजमेर के अन्य सामाजिक संगठन व भामाशाहों के सहयोग से व  जिला प्रसाशन के सहयोग से जनता रसोई योजना द्वारा विगत दस दिन में लगातार सेवा देते हुवे अजमेर शहर के ऐसे अट्ठाइस हज़ार व्यक्ति जो बेसहारा,बीमार है,बेरोजगार है मज़दूर है अकेले रहकर जीवन यापन कर रहे है व जो जरूरतमंद है उनको शुद्ध एवम सात्विक  भोजन उपलब्ध कराया गया है 
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि नागरिक सुरक्षा हेतु भारत सरकार ,राजस्थान सरकार व जिला प्रसाशन ने दिनाँक 22 मार्च से लोक डाउन कर रखा है तभी से जनता रसोई द्वारा पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में अजमेर  नगर निगम के सभी वार्डों में विगत 24 मार्च से नियमित रूप से भोजन वितरण के कार्य में लगी हुई है।
संयोजक चंद्रेश सांखला ने बताया कि सुचारू व्यवस्था में व रसोई संचालन में अजमेर के विभिन्न  भामाशाहों का सहयोग अनवरत रूप से प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में आज लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल लायन अतुल मधु पाटनी, महिला महासमिती की सदस्याओ का,निरंजन लाल अग्रवाल,सुरेश जोशी,राधा सर्वेश्वर मंदिर परिवार मित्रनगर,हेमंत जैन,ज्ञानप्रकाश भंसाली,मुकेश गुप्ता,नवलकिशोर खंडेलवाल,मोहितकुमार सैनी,लालमन सिंह चौहान, जैन सोशल ग्रुप आदि  द्वारा जनता रसोई के संचालन हेतु आर्थिक सहयोग मिला   जनता रसोई के संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने सभी जनता रसोई के संचालन में सहयोग कर रहे सभी भामाशाहों को अपना धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे बताया कि जिला प्रसाशन के द्वारा निर्धारित गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुवे निरंतर सेवाकर आमजन को सहायता प्रदान की जाती रहेगी व बताया कि अजमेर शहर में यह सेवा पार्षदगण द्वारा जन जन तक पहचाई जा रही है
 
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार