जनता रसोई के माध्यम से 2900 व्यक्तियों तक पहुची भोजन सेवा लोक डाउन बढ़ा तो भी जनता रसोई देती रहेगी सेवा
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 12-APR-2020
|| अजमेर || जनता रसोई के माध्यम से लोक डाउन के दिन से ही अजमेर शहर के ऐसे व्यक्ति जो असहाय है जिनके पास भोजन बनाने की समुचित व्यवस्था नही है व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को प्रतिदिन भोजन के पैकेट्स उनके निवास स्थान पर पहुचाये जा रहे है इस कड़ी में आज दो हज़ार नो सो व्यक्तियों ने इस सेवा का लाभ किया
जनता रसोई के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में प्रातः 8 बजे से समाजसेवी टीम भोजन का निर्माण करने में लग जाती हैं व दस बजे से अधिकृत वाहनों के माध्यम से अजमेर शहर में सभी पार्षदगणों की अपने अपने वार्ड की मांग के अनुसार सेवा उन तक पहचाई जाती हैं जिन्हें वे बहुत ही सम्मान से जिन व्यक्तियों को भोजन की आवश्यकता होती हैं उन्हें भेंट कर रहे है। लायन पाटनी ने बताया कि पूरी टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं कि सरकार द्वारा नागरिक सुरक्षा हेतु लोक डाउन का समय बढ़ता है तो जनता रसोई अपनी सेवाएं जारी रखेगी
संयोजक पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि इस सेवा में अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव जी देवनानी दक्षिण की विधायिका अनिता जी भदेल अजमेर के लोकप्रिय मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत,लायंस क्लब अजमेर आस्था की टीम व दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याओ का सहयोग लगातार मिल रहा हैं चंद्रेश सांखला ने अजमेर वासियों से आव्हान किया कि कोई भी व्यक्ति स्वेच्छा से इस सेवा में अपना सहयोग दे सकता हैं
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने जनता रसोई टीम के सेवा भाव के प्रति आभार व्यक्त करते हुवे बताया कि आज समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,स्नेहलता मुणोत रियावाला ,दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याओ का, गोपीकिशन अग्रवाल,दीपक अग्रवाल व पुरुषोत्तम शर्मा आदि का सहयोग मिला
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment