जनता रसोई द्वारा आमजन के लिए अविराम भोजन सेवा जारी रहेगी
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 11-APR-2020
|| अजमेर || जनता रसोई योजना द्वारा लोक डाउन के दिन से ही पार्षद चंद्रेश सांखला के नेतृत्व में अजमेर के हर वर्ग के व्यक्तियों के लिए फ़ूड पैकेट्स की सेवा उनके घर तक पहचाई जा रही हैं इसी कड़ी में इस योजना में सहयोग करने वाले विधायक वासुदेव जी देवनानी,
विधायिका अनिता जी भदेल,
मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत,लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन व दिगम्बर जैन महिला महासमिती की युवामहिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने एकमत होकर कहा कि नागरिक सुरक्षा हेतु भारत सरकार व राजस्थान सरकार लोक डाउन बढ़ाता हैं तो भी जनता रसोई के माध्यम से नित्य प्रतिदिन अजमेरवासियो को ताजा,शुद्ध एवम सात्विक भोजन अजमेर के सभी पार्षदगणों व समाजसेवियों के माध्यम से लगातार मिलता रहेगा
जनता रसोई योजना के प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि जबसे लोक डाउन लगा है प्रातः 10 बजे से स्थानीय प्रसाशन द्वारा स्वीकृत वाहनों में भोजन वार्ड पार्षदों तक पहुचाया जा रहा हैं आज इस सेवा के माध्यम से 3200 व्यक्तियों तक सेवा पहुचाई गई आज विधायक देवनानी जी व विधायिका अनिता जी भदेल ने जनता रसोई का अवलोकन कर सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ के कार्य की प्रसंशा की व हौसला अफजाई की
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि आज प्रतिदिन सेवा देने वाले भामाशाहो के अलावा महावीर मुणोत रियावाला,
समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल परिवार, दिगम्बर जैन महिला महासमिती की सदस्याओ का सहयोग रहा
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता रसोई योजना
Comments
Post a Comment