गऊमाताओं के लिए हराचारा भिजवाया गया
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 16-APR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा विघ्नहरण 1008 मुनि सुब्रतनाथ भगवान के ज्ञान कल्याणक के अवसर पर समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल परिवार की ओर से ज्ञानोदय तीर्थक्षेत्र नारेली स्थित ज्ञानोदय गऊ शाला की गऊमाताओ को हराचारा भिजवाया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन मधु पाटनी ने बताया कि इन दिनो लोक डाउन के कारण पशु पक्षियों की रक्षा हेतु प्रतिदिन चारा व चुग्गे की व्यवस्था की जा रही हैं
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अजमेर की सभी गऊशालाओं में इन दिनों हरा चारे की आवक कम है जिसमे भामाशाहो का सहयोग अपेक्षित हैं
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment