चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर 2400 दीपक का वितरण
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-APR-2020
|| अजमेर || श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिती के तत्वावधान में जैन धर्म के चौबीसवे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के अवसर पर संमिति सदस्याओ द्वारा अपने अपने घर पर दीप प्रज्जलवित कर परम पिता परमेश्वर के श्री चरणों मे विनम्र प्रार्थना करते हैं कि सम्पूर्ण जगत को कोरोना महामारी से मुक्ति मिले और जगत में शांति हो
सभी सदस्याओ ने महावीर जयंती का पर्व अपने निवास पर प्रातः रंगोली बनाकर भक्तामर विधान किया व सायंकाल में 48 दीपक प्रज्ज्वलित कर निर्यापक मुनि पुंगव 108 श्री सुधासागर जी महाराज के मुखारबिंद से टी वी के लाइव कार्यक्रम के माध्यम से सभी ने पूजा अर्चना की
मधु पाटनी
अध्यक्ष
युवामहिला संभाग अजमेर
Comments
Post a Comment