बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसाइटी द्वारा लोकडाउन के चलते अक्षयपात्र को सहयोग
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2020
|| अजमेर || बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसाइटी द्वारा कोरोना वायरस के कारण भोजन से वंचित लोगो के लिए एवम पीएम केअर फण्ड के लिए सहयोग राशि प्रदान की गई । प्रवक्ता लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि सम्पूर्ण विश्व इस समय कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ रहा है । लायंस क्लब एवम जिला प्रशासन ने भी इस महामारी के विरुद्ध युद्ध छेड़ रखा है । इसी संदर्भ में सोसाइटी के ट्रस्टी लायन हनुमान दयाल बंसल ने अक्षयपात्र योजना में 11 हज़ार एवम पीएम केअर रिलीफ फण्ड के लिए लायंस क्लब प्रान्त 3233 ई 2 को 5 हज़ार की राशि प्रदान की । ताकि इस महामारी से निपटने में सरकार संसाधन जुटाने में उपयोग कर सके ।
Comments
Post a Comment