अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के माध्यम से जरूरतमन्दों की सेवा कर रहा है आस्था
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 07-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर आस्था के सौजन्य से अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन द्वारा फाईसागर रोड़ पर बेसहारा,बाबा लोग,मजदूरवर्ग व अन्य व्यक्तियों के लिए रसोई की व्यवस्था है यहां निर्मित भोजन को बाबूलाल साहू टीम ऐसे व्यक्तियों के घर जाकर भोजन के पैकेट्स दे रही हैं
आज इस रसोई मे लायन मधु पाटनी संमिति के सहयोग से खाद्यतेल के टिन व मसाले व क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन द्वारा आटे के बैग्स की सेवा दिलवाई गई
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने बताया कि इस संस्था को क्लब द्वारा लायन अतुल पाटनी के माध्यम से लगातार सहयोग किया जा रहा हैं जिससे जरूरतमन्दों के लिए भोजन आपूर्ति संभव हो रही हैं इस सेवा से 500 से अधिक व्यक्ति लाभान्वित हो रहे है
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड सचिव
Comments
Post a Comment