अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन ने आज अजमेर शहर में 15 सौ से अधिक लोगों को शुद्ध सात्विक भोजन का निशुल्क वितरण किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2020
|| अजमेर || अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन ने आज अजमेर शहर में 15 सौ से अधिक लोगों को शुद्ध सात्विक भोजन जिसमें पूड़ी सब्जी के साथ कड़ी पकौड़ी व गुलगुले आदि का निशुल्क वितरण किया गया,
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी अन्नपूर्णा रसोई लोगों को परोसी जा रही भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं की सराहना की बाबूलाल साहू ,
चेयरमैन,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन,
9829164741,
8619189143,
------------------------------------------------
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन की निशुल्क भोजन व्यवस्था में निम्न समाज सेवकों का भी सहयोग रहा ,
सरकार द्वारा घोषित लोक डाउन के रहते लायंस क्लब अजमेर आस्था के माध्यम से प्रतिदिन अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन फाईसागर रोड़ द्वारा असहाय व कोई भी ऐसे व्यक्ति को किसी भी कारणवश भोजन नही बना पा रहे है को लगातार शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध करा रहा है आज इस सेवा के साथ सभी को अजमेर की प्रसिद्ध कड़ी पकौड़ी व गुलगुले का लुफ्त दिलाकर आमजन की जीभ का स्वाद चेंज किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि शनिवार, दिनाँक 4 अप्रैल को लायन सुभाष जी अशोका जी घोषाल 1100 रुपया व लायन गौतम जी लुणावत 1000 रुपये की राशि से खाद्यसामग्री खरीदवाने में सहयोग किया गया 
 पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज के सेवा सहयोग से 1500 व्यक्तियो की भोजन सेवा संभव हो सकेगी
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा दे रहे लायन साथियो के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया