अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन ने आज अजमेर शहर में 15 सौ से अधिक लोगों को शुद्ध सात्विक भोजन का निशुल्क वितरण किया गया

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 03-APR-2020
|| अजमेर || अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन ने आज अजमेर शहर में 15 सौ से अधिक लोगों को शुद्ध सात्विक भोजन जिसमें पूड़ी सब्जी के साथ कड़ी पकौड़ी व गुलगुले आदि का निशुल्क वितरण किया गया,
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी अन्नपूर्णा रसोई लोगों को परोसी जा रही भोजन व्यवस्था का निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं की सराहना की बाबूलाल साहू ,
चेयरमैन,
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन,
9829164741,
8619189143,
------------------------------------------------
अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन की निशुल्क भोजन व्यवस्था में निम्न समाज सेवकों का भी सहयोग रहा ,
सरकार द्वारा घोषित लोक डाउन के रहते लायंस क्लब अजमेर आस्था के माध्यम से प्रतिदिन अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन फाईसागर रोड़ द्वारा असहाय व कोई भी ऐसे व्यक्ति को किसी भी कारणवश भोजन नही बना पा रहे है को लगातार शुद्ध एवम सात्विक भोजन उपलब्ध करा रहा है आज इस सेवा के साथ सभी को अजमेर की प्रसिद्ध कड़ी पकौड़ी व गुलगुले का लुफ्त दिलाकर आमजन की जीभ का स्वाद चेंज किया गया
क्लब अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन ने बताया कि शनिवार, दिनाँक 4 अप्रैल को लायन सुभाष जी अशोका जी घोषाल 1100 रुपया व लायन गौतम जी लुणावत 1000 रुपये की राशि से खाद्यसामग्री खरीदवाने में सहयोग किया गया 
 पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज के सेवा सहयोग से 1500 व्यक्तियो की भोजन सेवा संभव हो सकेगी
क्लब सचिव लायन अनिलकुमार छाजेड ने सेवा दे रहे लायन साथियो के प्रति आभार व्यक्त किया
लायन पदमचंद जैन अध्यक्ष
लायन अनिलकुमार छाजेड़ सचिव


Comments

Popular posts from this blog

गुलाम दस्तगीर कुरैशी की पुत्री मनतशा कुरैशी ने 10 वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन

अजमेर उत्तर के दो ब्लॉकों की जम्बो कार्यकारिणी घोषित

विवादों के चलते हों रही अनमोल धरोहर खुर्द बुर्द व रिश्ते तार तार