#AJMER विश्व पृथ्वी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 21-APR-2020
|| अजमेर || लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर बुधवार को विभिन्न आयोजन कर आमजन को पृथ्वी बचाओ का संदेश देंगे । प्रांतीय सभापति लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि 22 अप्रैल को पूरे विश्व मे पृथ्वी दिवस मनाया जाता है । पृथ्वी रहेगी तो हम रहेंगे । इस समय ज्यादा जागरूकता की जरूरत है जब प्रकृति का संतुलन गड़बड़ा रहा है । कार्यक्रम संयोजक लायन हरिराम कोडवानी ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण बनाये रखने में पेड़ो की भूमिका महत्वपूर्ण है । अतः प्रातः 10.30 बजे वैशालीनगर में ट्री गॉर्ड सहित पौधरोपण किया जाएगा । सह संयोजक लायन राजेश जादम ने बताया कि पशु पक्षियों की प्रकृति के संतुलन में पूरी भागीदारी होती है । इसी को ध्यान में रखकर प्रातः 11.15 बजे विभिन्न उद्यानों में पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे रखे जाएंगे । साथ ही भीषण गर्मी में परेशान पशुओं के लिए पानी की कुंडीया विभिन्न स्थानों पर रखी जायेगी ।
Comments
Post a Comment