#AJMER विधायक देवनानी ने किया जरूरतमन्दों को रियायती दर पर खाद्यसामग्री देकर जनता राशन का उद्घाटन

||PAYAM E RAJASTHAN NEWS|| 06-APR-2020
|| अजमेर || जनता राशन की स्थापना 
जनता रसोई द्वारा हज़ारों हज़ार व्यक्तियों की सेवा करने की तर्ज पर आज अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के कर कमलों द्वारा व पार्षद चंद्रेश सांखला के संयोजन में जनता राशन की सुविधा अजमेर वासियों के लिए प्रारम्भ की गई 
प्रवक्ता लायन अतुल पाटनी ने बताया कि अजमेर के हर क्षेत्र में सफलता सहजता से प्रतिदिन भोजन की सेवा के साथ अब अजमेर के जरूरतमंद वर्ग के लिए सस्ता राशन उपलब्ध कराने हेतु वैशाली नगर क्षेत्र में स्थापित आनंददम समारोह स्थल पर जनता राशन स्थापित किया गया हैं
संयोजक पार्षद चंद्रेश सांखला ने बताया कि उन्होंने कार्यकर्ता टीम के माध्यम से एक हज़ार किट तैयार कराए हैं एक किट की लागत 360 रुपया है लोक डाउन को देखते हुवे अभी सभी के पास आर्थिक तंगी चल रही है इस बात को ध्यान में रखते हुवे  टीम ने इसको आमजन को 180 रुपया में उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है इसके लिए अजमेर का उपभोक्ता अपना राशनकार्ड साथ लायेगा जिस पर एंट्री अंकित की जायेगी जिससे वो इस सुविधा का बार बार ले जा कर दुरूपयोग नही कर पायेगा 
संरक्षक पार्षद नीरज जैन ने बताया कि हम जनता रसोई योजना व जनता राशन योजना से अजमेर के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान कराने हेतु त्तपर है
लायन अतुल पाटनी
प्रवक्ता
जनता राशन योजना


Comments

Popular posts from this blog

क़ुरैश कॉन्फ्रेंस रजिस्टर्ड क़ुरैश समाज भारत की अखिल भारतीय संस्था द्वारा जोधपुर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीप्ति शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर सूरसागर में आये दिन होने वाले सम्प्रदायिक दंगों से हमेशा के लिये राहत दिलाने की मांग की गई है।

सीनियर सिटीजन यदि हर आधे घंटे में अपना स्थान बदलें और हाथ पैर चला लें तो ऑपरेशन की आवश्यकता ही नहीं रहेगी

अंजुमन यादगार चिश्तिया शेखजादगान की जानिब से एडवोकेट सैयद मजाहिर चिश्ती का इस्तकबाल किया